दुनिया में लाखों प्रजाती के जानवर मौजूद हैं

इन सभी जानवरों की अपनी अलग-अलग खूबी भी है

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताने वाले हैं

जिसके बच्चों का जेंडर तापमान बदलने के साथ बदल जाता है

जानकारी के मुताबिक तापमान बदलने के साथ ही मगरमच्छ के बच्चों का जेंडर भी बदल जाता है

वैज्ञानिकों के मुताबिक 33 डिग्री सेल्सियस पर अपने अंडों को देने वाले अमेरिकी मगरमच्छ ज्यादातर नर बच्चे पैदा करते हैं

जबकि 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे के ऊष्मायन तापमान में ज्यादातर मादा बच्चे पैदा होते हैं

मछली और कछुआ में इसका उल्टा होता है

मछली और कछुआ के अधिक तापमान पर मादा बच्चे होते हैं

एक शोध के मुताबिक गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग का निर्धारण गर्म तापमान से होता है