आपने पाने का पानी और अपने पास नदी, झील का पानी बेरंग देखा होगा

लेकिन समंदर का पानी नीला होता है

दरअसल जैसे आसमान का रंग नीला दिखता है

वैसे ही समुद्र भी नीला दिखाई देता है

सूर्य की सफेद रोशनी में इंद्रधनुष के 7 रंग शामिल होते हैं

यही रोशनी समंदर पर भी पड़ती है

इनमें से लाल-पीला और हरा रंग तो समुद्र अवशोषित कर लेता है

लेकिन नीला रंग परावर्तित होकर बाहर आता है

सुर्य की रोशनी की वजह से हमें समदंर का पानी नीला दिखता है

समंदर का पानी नजदीक से देखने पर बेरंग ही दिखाई देता है