अक्सर आसमान में उड़ते प्लेन को देखा होगा

प्लेन से घंटों का सफर कुछ मिनट में पूरा किया जा सकता है

इसमें बैठ कर क्या कभी सोचा होगा इसे बनाने कितना समय लगता है 

प्लेन बनाने के लिए कंपनी को ऑर्डर दिया जाता है

उस कंपनी के पूरे स्टाफ मिलकर एक प्लेन को बनाने में लगभग 2 महीने लगते हैं

बड़े प्लेन को बनाने में लगभग 6 महीने का समय लगता है

प्लेन बनाने के लिए कंपनी का एक बड़ा स्टाफ लगता है

जो उसके इंजन से लेकर सभी चीजों को बनाने के लिए जिम्मेदार होता है

ऐसे में जो भी कंपनी प्लेन को बनाती हैं वो थोड़ा समय अधिक लेती हैं

ताकि बिना किसी चूक के वो इन्हें बना सके