भारत में बहुत सारी बड़ी-छोटी नदियां बहती है

ब्रम्हपुत्र नदी भारत की सबसे चौड़ी नदी है

इस नदी की औसतन चौड़ाई 5.46 किलोमीटर है

कहीं-कहीं ये नदी 10 किलोमीटर तक भी चौड़ी है

इस नदी की कुल लंबाई 2,900 किलोमीटर है

जो भारत, चीन, भूटान और बांग्लादेश में भी बहती है

ब्रम्हपुत्र नदी हिमालय की कैलाश पर्वतमाला से निकलती है

तिब्बत से बहते हुए अरुणाचल प्रदेश तक भी बहती है

ये बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है

ये नदी दुनिया की सबसे बड़ी नदियों में गिनी जाती है