दुनियाभर के कोने में शराब के शौकीन बहुत सारे लोग हैं

सभी सोचते हैं कि शराब जितनी पुरानी हो उतनी अच्छी होती है

लेकिन क्या आप के मन में ये सवाल आया कि शराब कब खराब होती है

आइए आज हम आपके सामने हैरान करने वाला खुलासा करते हैं

शराब का ढक्कन खोलते ही कुछ समय बाद शराब खराब हो जाती है

इसलिए शराब के खुलने के बाद उसे स्टोर कर के नहीं रखा जा सकता है

इसमें से बियर लगभग 6 महीने में एक्सपायर हो जाती है

इसे खोलने के 48 घंटों के अंदर खत्म कर देना चाहिए

व्हिस्की एक हार्ड ड्रिंक है जो खुलने के बाद खराब नहीं होती

हालांकि इसका स्वाद खराब हो जाता है