शो गुम है किसी के प्यार में पत्रलेखा बनकर ऐश्वर्या शर्मा ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है

अब ऐश्वर्या ने इस शो का दामन छोड़ने का फैसला कर लिया है



शो GHKKPM क्विट करने पर एक्ट्रेस को ढेरों रिएक्शन मिल रहे हैं



वहीं कुछ लोग उनके प्रेग्नेंट होने के कयास भी लगा रहे हैं



हाल ही में ऐश्वर्या ने उन सभी लोगों का मुंह अपने रीसेंट पोस्ट के जरिए बंद कर दिया जो उनके बारे में बेवजह उल्टा सीधा बोल रहे थे



अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर ऐश्वर्या ने लिखा- उन्हें बोलने दो, मॉक करने दो, ये रास्ता इशारा करता रहेगा बस तुम चलते रहो



इसी के साथ ही ऐश्वर्या ने लिखा- बाय बाय गुम है किसी के प्यार में



सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के पोस्ट में गुम है को टाटा कहने पर लोगों के रिएक्शन सामने आए



इस पोस्ट पर यूजर्स कहते दिखे- पहले छोड़ देते तो सैराट को हम साथ देख पाते. बता दें, शो गुम है में सई और सत्या शादी कर चुके हैं



अब पत्रलेखा भी गुम है किसी के प्यार से नाता तोड़ गई हैं