दीपिका कक्कड़ के एक्स हसबैंड कहां हैं और क्या कर रहे हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें

दीपिका जब जेट एयरवेज में एयरहोस्टेस थीं उसी दौरान रौनक से उनकी मुलाकात हुई थी

उस दौरान रौनक सैमसन पायलट थे, हालांकि अब वो ये नौकरी छोड़ चुके हैं

2011 में रौनक सैमसन ने दीपिका संग शादी की थी

वहीं 2015 में रौनक और दीपिका का तलाक हो गया था

रौनक और दीपिका की शादी टूटने का जिम्मेदार शोएब इब्राहिम को ठहराया गया

रौनक अब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन चुके हैं और एक से बढ़कर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं

दीपिका दूसरी शादी करके घर बसा चुकी हैं लेकिन रौनक ने अभी तक दूसरी शादी नहीं की

रौनक अपनी मां के संग जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं

रौनक अक्सर अपने दोस्तों के संग पार्टी करते नजर आते हैं