क्या होते हैं BLDC फैन जो तेज हवा के साथ बचाते हैं बिजली?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X.com

गर्मियों में बिना पंखे, कूलर या एसी के रहना मुश्किल है, लेकिन एसी और कूलर की तुलना में पंखे बिजली की खपत कम करते हैं.

Image Source: X.com

BLDC का मतलब है Brushless Direct Current. इसमें ब्रश की जगह इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर से चलने वाली मोटर होती है.

Image Source: X.com

इन फैन में DC मोटर लगती है जो पारंपरिक AC मोटर से ज्यादा बिजली बचाती है और ज्यादा टिकाऊ होती है.

Image Source: X.com

BLDC पंखे सिर्फ 24–25 वॉट बिजली खर्च करते हैं जबकि सामान्य पंखे 50 से 100 वॉट तक ले सकते हैं.

Image Source: X.com

जहां सामान्य पंखा 1 यूनिट बिजली में 6–10 घंटे चलता है, वहीं BLDC पंखा 25–28 घंटे तक चल सकता है.

Image Source: X.com

इन पंखों में friction नहीं होता जिससे ये पूरी तरह शांत चलते हैं और आवाज नहीं करते.

Image Source: X.com

कम बिजली लेने के बावजूद इनकी हवा की रफ्तार काफी तेज होती है जिससे कमरा जल्दी ठंडा होता है.

Image Source: X.com

कम पावर की वजह से ये पंखे इन्वर्टर पर ज्यादा समय तक चल सकते हैं जिससे बिजली जाने पर भी राहत मिलती है.

Image Source: X.com

BLDC फैन में पिछली बार इस्तेमाल की गई स्पीड, मोड या लाइट की सेटिंग सेव रहती है और अगली बार उसी पर चलता है.

Image Source: X.com