कितने RAM वाला लैपटॉप होता है बेस्ट?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

अगर आप सिर्फ इंटरनेट चलाना, वीडियो देखना या वर्ड-फाइल्स खोलना चाहते हैं तो 4GB RAM वाला लैपटॉप चल सकता है लेकिन ये बहुत सीमित कामों के लिए है.

Image Source: Pixabay

8GB RAM पढ़ाई, ऑफिस वर्क, ब्राउज़िंग, ऑनलाइन मीटिंग और मीडियम लेवल के टास्क्स के लिए एक अच्छा विकल्प है.

Image Source: Pixabay

अगर आप एक साथ कई एप्लिकेशन चलाते हैं, फोटो/वीडियो एडिटिंग करते हैं या थोड़-बहुत गेमिंग भी करते हैं, तो 16GB RAM परफेक्ट है.

Image Source: Pixabay

वीडियो एडिटर्स, ग्राफिक डिजाइनर्स और कोडिंग वाले प्रोफेशनल्स को हाई परफॉर्मेंस के लिए 32GB RAM वाला लैपटॉप लेना चाहिए.

Image Source: Pixabay

3D रेंडरिंग, मशीन लर्निंग, साइंटिफिक डेटा एनालिसिस जैसे टास्क्स के लिए 64GB या उससे ज्यादा RAM वाले लैपटॉप का उपयोग होता है.

Image Source: Pixabay

जितनी ज्यादा RAM होगी उतने ज्यादा ऐप्स आप एक साथ बिना लैग के चला सकते हैं.

Image Source: Pixabay

अच्छी परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के लिए 8GB RAM स्टूडेंट्स और जेनरल यूज़र्स के लिए सबसे बेहतर है.

Image Source: Pixabay

आज के हाई-एंड गेम्स स्मूद चलाने के लिए 16GB RAM की ज़रूरत होती है. सिर्फ RAM बढ़ाना काफी नहीं, प्रोसेसर भी तेज होना चाहिए जैसे i5, i7 या Ryzen 5, Ryzen 7 आदि.

Image Source: Pixabay

ऐसा लैपटॉप लें जिसमें RAM बाद में बढ़ाई जा सके ताकि भविष्य में ज़रूरत के हिसाब से अपग्रेड कर सकें.

Image Source: Pixabay