फ्रिज में 'लीटर' का क्या मतलब होता है? खरीदने से पहले जानें पूरी जानकारी

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Freepik

फ्रिज खरीदते समय 'लीटर' शब्द दरअसल उसकी स्टोरेज क्षमता को बताता है यानी उसमें कितना सामान (खाना, ड्रिंक्स वगैरह) रखा जा सकता है.

Image Source: Freepik

फ्रिज और फ्रीज़र के अंदर मौजूद कुल खाली जगह को लीटर में मापा जाता है ताकि ग्राहक सही क्षमता वाला मॉडल चुन सकें.

Image Source: Freepik

बाजार में फ्रिज 50 लीटर के छोटे मिनी फ्रिज से लेकर 600 लीटर से भी बड़े साइड-बाय-साइड मॉडल्स तक मौजूद हैं.

Image Source: Freepik

150 से 250 लीटर कैपेसिटी वाले फ्रिज एक व्यक्ति या कपल्स के लिए काफी होते हैं जिनकी स्टोरेज जरूरत कम होती है.

Image Source: Freepik

250 से 350 लीटर के फ्रिज छोटे परिवारों (3–4 सदस्य) के लिए एक बेहतरीन विकल्प माने जाते हैं.

Image Source: Freepik

वहीं, 400 लीटर या उससे अधिक क्षमता वाले फ्रिज बड़े परिवारों के लिए एक परफेक्स ऑप्शन साबित होते हैं क्योंकि बड़े परिवार में ज्यादा सामान स्टोर होता है.

Image Source: Freepik

सही कैपेसिटी जानने से व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार फ्रिज चुन सकता है जिससे स्टोरेज में दिक्कत नहीं आती और खाना खराब भी नहीं होता.

Image Source: Freepik

हालांकि बता दें कि ज्यादा क्षमता वाला फ्रिज ज्यादा बिजली खर्च करता है, इसलिए जरूरत से बड़ा या छोटा फ्रिज लेने से एनर्जी बिल्स पर फर्क पड़ता है.

Image Source: Freepik

दो फ्रिज दिखने में एक जैसे हो सकते हैं लेकिन उनके अंदर इस्तेमाल होने वाला स्पेस यानी नेट कैपेसिटी अलग-अलग हो सकती है, इसलिए ग्रॉस और नेट कैपेसिटी दोनों को देखना चाहिए.

Image Source: Freepik