ये हैं 5 ऐसे Gadgets जिनके बारे में 99% लोगों को नहीं है पता, कई देशों में है बैन

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

RFID Protected Wallet

यह वॉलेट आपके कार्ड्स (क्रेडिट/डेबिट) से निकलने वाले RFID सिग्नल को ब्लॉक करता है ताकि हैकर्स स्कैन करके आपका डेटा न चुरा सकें.

Image Source: Pixabay

RFID स्कैनर से होने वाली वायरलेस चोरी (skimming) को रोकने में यह बहुत कारगर है.

Image Source: Pixabay

Car Key Grabber

यह डिवाइस आपकी कार की की-फॉब से सिग्नल कैप्चर करके बिना असली चाबी के कार अनलॉक कर सकती है. यह डिवाइस कई देशों में बैन है.

Image Source: Pixabay

कुछ ग्रैबर 100 मीटर तक की दूरी से भी सिग्नल पकड़ सकते हैं जिससे आपकी गाड़ी खतरे में पड़ सकती है.

Image Source: Pixabay

Digital Bugs Detector

यह डिवाइस छिपे हुए कैमरे, माइक्रोफोन या जीपीएस ट्रैकर जैसे जासूसी डिवाइसों का पता लगाता है. इसे भी कई देशों ने बैन कर रखा है.

Image Source: Pixabay

जहां प्राइवेसी ज़रूरी हो, वहां यह डिवाइस आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखना है.

Image Source: Pixabay

USB Self Destruct

यह USB एक विशेष सुरक्षा तकनीक से लैस होती है जिसमें गलत पासवर्ड डालने या छेड़छाड़ करने पर डेटा ऑटोमैटिक डिलीट हो जाता है.

Image Source: Pixabay

संवेदनशील डेटा (जैसे रक्षा या बिज़नेस सीक्रेट्स) सुरक्षित रखने के लिए ये डिवाइस बहुत उपयोगी होती हैं.

Image Source: Pixabay

Pocket Chip

यह एक छोटा, पॉकेटेबल कंप्यूटर है जिसमें कीबोर्ड, स्क्रीन और ओपन-सोर्स सिस्टम होता है. प्रोग्रामिंग सीखने, लिनक्स कमांड्स चलाने और DIY प्रोजेक्ट्स के लिए यह एक पोर्टेबल और अफोर्डेबल डिवाइस है.

Image Source: Pixabay