ये है दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा! दिखा सकता है पूरी गैलेक्सी, जानें पूरी जानकारी

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Twitter

दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा वेरा सी. रुबिन ऑब्जर्वेटरी में इंस्टॉल किया गया है. इसे लॉर्ज सिनॉप्टिक सर्वे टेलीस्कोप (LSST) भी कहा जाता है.

Image Source: Twitter

यह कैमरा इतनी शक्तिशाली ज़ूम क्षमता रखता है कि इससे दूर स्थित ग्रहों और गैलेक्सियों को देखा जा सकता है. अगले 10 वर्षों तक यह दक्षिणी आकाश का विस्तृत अध्ययन करेगा.

Image Source: Twitter

LSST कैमरा दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल इमेजिंग डिवाइस है. इसे खगोलीय घटनाओं को रिकॉर्ड करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

Image Source: Twitter

इस कैमरे को सिमोनयी सर्वे टेलीस्कोप में लगाया गया है. जल्द ही इसकी फाइनल टेस्टिंग की जाएगी जिसके बाद यह पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा.

Image Source: Twitter

यह कैमरा अंतरिक्ष में बदलावों को रिकॉर्ड करेगा. ब्रह्मांड में सितारों की गति, सुपरनोवा और अन्य खगोलीय घटनाओं पर नजर रखेगा.

Image Source: Twitter

इस प्रोजेक्ट को नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) और डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी (DOE) का वित्तीय सहयोग प्राप्त हुआ है. इसका मुख्य उद्देश्य डार्क मैटर और ब्रह्मांड की संरचना को समझना है.

Image Source: Twitter

इस कैमरे से ली गई इमेज इतनी हाई-रिज़ॉल्यूशन वाली होंगी कि उन्हें देखने के लिए 400 अल्ट्रा HD टेलीविजन की जरूरत होगी. यह सुपरनोवा, पल्सेटिंग स्टार्स और एस्टेरॉइड्स की इमेज कैप्चर करने में सक्षम है.

Image Source: Twitter

यह कैमरा कुछ रातों के भीतर ही पूरे आकाश का विस्तृत सर्वेक्षण कर सकता है. इससे मिलने वाली इमेज ब्रह्मांड की नई जानकारी प्रदान करेंगी.

Image Source: Twitter

यह कैमरा खगोल विज्ञान में एक नई क्रांति लाने की क्षमता रखता है. इससे वैज्ञानिक नए ग्रहों, ब्लैक होल और अन्य खगोलीय पिंडों का अध्ययन कर पाएंगे.

Image Source: Twitter