गर्मी में कितनी बिजली खाता है AC और रेफ्रिजरेटर? ऐसे कर सकते हैं पता

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की पावर रेटिंग वाट में दी जाती है जो बिजली खपत को दर्शाती है.

Image Source: Pixabay

1 टन AC लगभग 1,000 से 1,200 वाट प्रति घंटे बिजली खपत करता है जबकि 1.5 टन AC 1,500 से 1,800 वाट लेता है. 5-स्टार AC कम बिजली खपत करता है.

Image Source: Pixabay

200-300 लीटर का रेफ्रिजरेटर औसतन 100 से 250 वाट प्रति घंटे बिजली लेता है जबकि फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर ज्यादा बिजली खपत करता है.

Image Source: Pixabay

डिवाइस की वाट क्षमता को कुल उपयोग के घंटों से गुणा करके 1000 से भाग देने पर बिजली यूनिट (kWh) निकलती है.

Image Source: Pixabay

यदि 1.5 टन AC रोज़ाना 8 घंटे चले, तो यह 240 यूनिट (kWh) तक प्रति माह खर्च कर सकता है, जिससे बिल बढ़ जाएगा.

Image Source: Pixabay

इन्वर्टर AC और इन्वर्टर फ्रिज बिजली खपत को 30-50% तक कम कर सकते हैं, क्योंकि ये जरूरत के अनुसार पावर को एडजस्ट करते हैं.

Image Source: Pixabay

बाजार में उपलब्ध प्लग-इन एनर्जी मीटर से आप अपने AC और फ्रिज की वास्तविक बिजली खपत को आसानी से माप सकते हैं.

Image Source: Pixabay

अगर AC के फिल्टर साफ न हों या रेफ्रिजरेटर में सही कूलिंग न हो, तो बिजली की खपत बढ़ जाती है.

Image Source: Pixabay

AC को 24-26°C पर चलाने से बिजली की खपत कम होती है, जबकि 18-20°C पर ज्यादा बिजली लगती है.

Image Source: Pixabay