यहां 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा MacBook Air M4! जानें शानदार ऑफर

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Apple

Apple ने MacBook Air M4 को लॉन्च किया है और इस पर ₹10,000 तक की छूट दी जा रही है. यह ऑफर MacBook Air M1 यूज़र्स के लिए अपग्रेड का शानदार मौका हो सकता है.

Image Source: Apple

आमतौर पर Apple अपने नए प्रोडक्ट्स पर इतने बड़े ऑफर्स नहीं देता. लेकिन इस बार कंपनी MacBook Air M4 को ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स तक पहुंचाने की रणनीति अपना रही है.

Image Source: Apple

Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर Axis, ICICI और American Express बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर ₹10,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.

Image Source: Apple

इसके अलावा, ग्राहक 24 महीने तक की No Cost EMI का भी फायदा उठा सकते हैं.

Image Source: Apple

MacBook Air M4 की लॉन्च कीमत ₹99,900 है. 10,000 कैशबैक के बाद इसकी प्रभावी कीमत ₹89,900 हो जाती है.

Image Source: Apple

फिलहाल ऑफर की अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है. संभावना है कि 12 मार्च की सेल से पहले यह ऑफर खत्म हो सकता है.

Image Source: Apple

MacBook Air M4 में 10-कोर CPU है, जो M3 के 8-कोर CPU से बेहतर है. M1 मॉडल की तुलना में M4 चिप दोगुना तेज है.

Image Source: Apple

MacBook Air M4 में 12MP सेंटर स्टेज कैमरा और डेस्क व्यू सपोर्ट जोड़ा गया है. अब यह लैपटॉप ड्यूल एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट भी प्रदान करता है.

Image Source: Apple

अगर आप M1 मॉडल यूज़ कर रहे हैं तो M4 पर स्विच करना बेहतर अपग्रेड साबित हो सकता है.

Image Source: X.com