Type-C चार्जर आजकल लगभग हर स्मार्टफोन में इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन क्या यह आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकता है? अगर आप सस्ते या नकली Type-C चार्जर इस्तेमाल करते हैं तो यह ज्यादा वोल्टेज भेज सकता है, जिससे बैटरी और मदरबोर्ड खराब हो सकते हैं.
Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay
Type-C चार्जर में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी होती है लेकिन बार-बार फास्ट चार्जिंग करने से बैटरी की लाइफ कम हो सकती है. लो-क्वालिटी के Type-C केबल हीटिंग और शॉर्ट-सर्किट का कारण बन सकते हैं जिससे फोन को नुकसान हो सकता है.
Image Source: Pixabay
अगर आप किसी और ब्रांड का Type-C चार्जर अपने फोन में इस्तेमाल करते हैं तो यह बैटरी पर बुरा असर डाल सकता है.
Image Source: Pixabay
हर फोन के लिए चार्जिंग पावर अलग होती है इसलिए गलत चार्जर से बैटरी ड्रेनेज और परफॉर्मेंस इशू हो सकते हैं.
Image Source: Pixabay
बार-बार चार्जर लगाने और निकालने से Type-C पोर्ट ढीला या खराब हो सकता है. धूल और गंदगी जमा होने से चार्जिंग में दिक्कत आ सकती है.
Image Source: Pixabay
नकली Type-C चार्जर ओवरहीटिंग, स्पार्किंग और बैटरी ब्लास्ट का कारण बन सकते हैं. हमेशा असली और ब्रांडेड चार्जर का ही इस्तेमाल करें.
Image Source: Pixabay
कुछ Type-C चार्जर 100W तक पावर डिलीवर कर सकते हैं, लेकिन अगर आपका फोन इतना सपोर्ट नहीं करता, तो यह बैटरी के लिए खतरनाक हो सकता है.
Image Source: Pixabay
कुछ Type-C केबल केवल चार्जिंग के लिए होते हैं लेकिन अगर आप गलत डेटा केबल से ट्रांसफर करते हैं तो यह डेटा करप्शन या फोन को नुकसान पहुंचा सकता है.
Image Source: Pixabay
अगर फोन ज्यादा हीट होता है, तो उसकी बैटरी जल्दी खराब हो सकती है. ज्यादा पावर वाले Type-C चार्जर से हीटिंग बढ़ सकती है, जिससे परफॉर्मेंस पर असर पड़ेगा.
Image Source: Pixabay
हमेशा अपने स्मार्टफोन के लिए ब्रांड द्वारा सुझाया गया या सर्टिफाइड Type-C चार्जर ही इस्तेमाल करें. USB Power Delivery (PD) और Qualcomm Quick Charge सपोर्टेड चार्जर ही खरीदें.