Apple ने बंद किए अपने कई प्रोडक्ट्स! खरीदने से पहले देखें पूरी लिस्ट
Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay
Apple ने हाल ही में अपने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं जिनमें iPhones, iPads और MacBooks शामिल हैं. लेकिन नए प्रोडक्ट्स के साथ कंपनी ने अपने कुछ पुराने डिवाइसेस की बिक्री भी बंद कर दी है.
Image Source: Pixabay
इसका मतलब है कि अब ये प्रोडक्ट्स Apple की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर से हटा दिए गए हैं.
Image Source: Pixabay
Apple ने M2 चिपसेट वाले iPad को बंद कर दिया है. नए iPad Air M4 लॉन्च होने के बाद यह फैसला लिया गया.
Image Source: Pixabay
Apple ने 10th Gen iPad को भी अपने ऑनलाइन स्टोर से हटा दिया है. कंपनी अब नए और ज्यादा पावरफुल iPad मॉडल्स पर फोकस कर रही है.
Image Source: Pixabay
Apple ने हाल ही में M4 चिपसेट वाला MacBook Air लॉन्च किया है. इसके बाद M3 MacBook Air को बाजार से हटा दिया गया है.
Image Source: Pixabay
नए M3 Ultra चिपसेट वाले Mac Studio के आने के बाद, M2 Max और M2 Ultra वर्जन को Apple ने बंद कर दिया है. ये मॉडल्स दो साल पहले WWDC में लॉन्च हुए थे.
Image Source: Pixabay
Apple ने iPhone 16 Series और iPhone 16e को पेश किया. इसके बाद iPhone 14 और iPhone 14 Plus को ऑनलाइन स्टोर से हटा दिया गया.
Image Source: Pixabay
कंपनी ने थर्ड जेनरेशन iPhone SE को भी अपने स्टोर से हटा दिया है. अब यह किफायती iPhone मॉडल ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं मिलेगा.
Image Source: Pixabay
नए iPhones में बेहतर कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ और AI फीचर्स जोड़े गए हैं. Apple अब ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर और स्मार्ट AI तकनीक पर फोकस कर रहा है.