3 स्टार या 5 स्टार AC, किसे खरीदना है फायदे का सौदा?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

5 स्टार AC कम बिजली खाता है जबकि 3 स्टार AC ज्यादा बिजली खर्च करता है.

Image Source: Pixabay

5 स्टार AC लंबे समय में बिजली बिल में ज्यादा बचत करता है जबकि 3 स्टार AC की शुरुआती कीमत तो कम होती है लेकिन बिजली खर्च ज्यादा होता है.

Image Source: Pixabay

5 स्टार AC की कीमत 3 स्टार AC से 15-25% ज्यादा होती है लेकिन यह निवेश लंबे समय में फायदेमंद साबित होता है.

Image Source: Pixabay

5 स्टार AC कम बिजली की खपत करता है जिससे कार्बन उत्सर्जन कम होता है और यह पर्यावरण के लिए बेहतर होता है.

Image Source: Pixabay

अगर आप AC दिनभर या लंबे समय तक इस्तेमाल करने वाले हैं तो 5 स्टार AC ज्यादा किफायती रहेगा जबकि कम इस्तेमाल के लिए 3 स्टार AC भी ठीक है.

Image Source: Pixabay

दोनों AC एक जैसी कूलिंग देते हैं लेकिन 5 स्टार AC तेजी से ठंडा कर सकता है और ज्यादा टिकाऊ होता है.

Image Source: Pixabay

अगर 3 स्टार और 5 स्टार दोनों इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाले हैं तो इनकी बिजली खपत कम होती है, लेकिन फिर भी 5 स्टार ज्यादा कुशल होता है.

Image Source: Pixabay

5 स्टार AC की क्वालिटी बेहतर होती है जिससे इसके मेंटेनेंस और मरम्मत की जरूरत कम होती है.

Image Source: Pixabay

अगर आपका बजट सीमित है और इस्तेमाल कम है तो 3 स्टार AC सही रहेगा. लेकिन ज्यादा इस्तेमाल और लंबे समय की बचत के लिए 5 स्टार AC बेहतर विकल्प है.

Image Source: Pixabay