बिहार जाएं तो जरूर ट्राई करें ये 7 ट्रेडिशनल डिशेज

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: X/Desi Thug

बिहार हमेशा से ही कई चीजों के लिए मशहूर रहा है

Image Source: pexels

इनमें यहां मनाए जाने वाले त्योहारों से लेकर स्वादिष्ट भोजन तक सभी चीज शामिल हैं

Image Source: pexels

ऐसे में आइए जानते हैं कि बिहार जाए तो कौनसी ट्रेडिशनल डिशेज जरूर ट्राई करें

Image Source: pexels

बिहार जाए और कोयले पर बनी लिट्टी के साथ आलू बैंगन के चोखे का स्वाद न लें तो आपका जाना बेकार है

Image Source: X/Swiggy Food

सुबह-सुबह चने से बनी टेस्टी घुघनी का मजा भी आप पराठे, पूरी या रोटी के साथ ले सकते हैं

Image Source: freepik

बिहार में टमाटर की चटनी के साथ परोसे जाने वाली दाल पूरी भी बेहद स्वादिष्ट डिश है

Image Source: pexels

साथ ही चावल का आटा और गुड़ मिलाकर बनाए जाने वाला हिलसा भी बिहार में बेहद चाव से खाया जाता है

Image Source: X/Sadaf Hussain

अक्सर खाने के साथ सर्व किया जाने वाला चोखा बिहारी खाने की जान है. इसे आप बैंगन, आलू, टमाटर आदि चीजों से बना सकते हैं

Image Source: freepik

इसके अलावा दही चूरा बिहार की वो ट्रेडिशनल डिश है जो किसी भी मौके पर खाई जा सकती है

Image Source: X/Pallavi Nigam Sahay

छठ पूजा के समय प्रसाद के रूप में बनाया जाने वाला ठेकुआ भी बिहार का खास व्यंजन है

Image Source: pexels