घर पर ऐसे बनाएं ढाबे जैसी दाल

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pinterest

अब आप आसानी से ढाबा स्टाइल दाल तड़का बना सकते हैं, आईए जानते हैं कैसे

Image Source: pinterest

सबसे पहले दाल को धोकर 20 मिनट के लिए भिगो कर रख दीजिये

Image Source: pinterest

फिर कुकर में दाल डालकर आवश्यकतानुसार पानी डालकर हल्दी और नमक डाल दीजिये फिर कुकर का ढक्क्न लगा कर 3 सीटी आने तक पका लीजिये

Image Source: pinterest

अब कढ़ाई में घी गर्म करके इसमें जीरा डाल कर चटका लें, फिर बारीक़ कटा लहसुन अदरक डाल कर 30 सेकंड भून लीजिये

Image Source: pinterest

अब इसमें बारीक़ कटा प्याज़ डालकर पिंक होने तक भुन लीजिये, बारीक़ कटा टमाटर डाल कर नरम होने तक पका लीजिये

Image Source: pinterest

अब इसमें धनिया पाउडर और लाल मिर्च डालकर 1 मिनट भून लीजिये, फिर कटी हुई हरी धनिया डाल कर मिक्स कीजिये

Image Source: pinterest

अब इस तड़के को पके हुए डाल में डाल कर मिक्स कीजिये और 1से 2 मिनट पका लीजिये

Image Source: pinterest

अब दाल को बाउल में निकाल लीजिये और एक छोटे पैन में घी डालकर गर्म कीजिये फिर हींग, जीरा, बारीक़ कटा लहसुन और साबुत लाल मिर्च का तड़का लगाइए

Image Source: pinterest

ढाबा स्टाइल दाल फ्राई तैयार है इसे रोटी या चावल के साथ सर्व कीजिये