घर में कैसे बनाएं होटल से टेस्टी आलू-गोभी की सब्जी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

होटल में आपने आलू गोभी की सब्जी जरूर खाई होगी

Image Source: Pexels

होटल में यह सब्जी मसालेदार तो होती ही है और इसका स्वाद भी लाजवाब होता है

Image Source: Pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर पर भी होटल से टेस्टी आलू- गोभी की सब्जी बना सकते हैं

Image Source: Pexels

गोभी के डंठल हटाकर उसे छोटे टुकड़ों में काट लीजिए और साथ में 4-5 आलू भी काट लीजिए

Image Source: Pexels

अब कढ़ाई में तेल गरम कर लीजिए, उस तेल में जीरा और हींग डाल दीजिए

Image Source: Pexels

अब अदरक, हल्दी, धनिया, हरी मिर्च और कूटा हुआ गरम मसाला और कसूरी मेथी डालिए

Image Source: Pexels

फिर थोड़ी देर बाद इसमें टमाटर, अदरक, हरी मिर्च और लहसुन का पेस्ट डालकर भूनिए

Image Source: Pexels

यह तब तक भूनें तब तक मसाले ऊपर न तैरने लगें

Image Source: Pexels

मसाला भूनने के बाद इसमें 1-2 कप पानी, नमक और गरम मसाला डालिए

Image Source: Pexels

अब गोभी- आलू और हरा धनिया डाल कर मिक्स करें और ढककर 3-4 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकाए

Image Source: Pexels