घर में कैसे बनाएं रेस्तरां जैसे दही के शोले

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Instagram/vegqueen_official

दही के शोले एक मशहूर स्ट्रीट फूड है

Image Source: Instagram/nagendra_panwar

यह सब्जियों की स्टफिंग भरकर, फिर डीप फ्राई करके बनाया जाता है

Image Source: Instagram/tastebyhungers

यह बाहर से क्रिस्पी और अंदर से क्रिमी होता है

Image Source: instgram/trawvellingthestreet

क्या आप जानते हैं कि आप घर पर भी रेस्तरां जैसे दही के शोले बना सकते हैं, आइए जानते हैं

Image Source: instagram/poojawelnesskitchen

इसमें सबसे पहले दही को कर गाढ़ा कर लें

Image Source: instagram/nagrendra_panwar

फिर उसमें बारीक कटा पनीर, गाजर, शिमला मिर्च, धनिया, नमक, काली मिर्च, और अमचूर मिलाकर फिलिंग तैयार करें

Image Source: instagram/nagendra_panwar

ब्रेड के किनारे काटकर, ब्रेड को पतला बेलकर इस मिश्रण को भरकर अच्छे से दबा दें ताकि यह खुले नहीं

Image Source: instagram/poojawelnesskitchen

एक कढ़ाई में तेल गरम करें, तेल मध्यम से तेज गरम होना चाहिए, फिर उसपर ब्रेड सेंके

Image Source: instagram/poojawelnesskitchen

दही के शोले को उलटते-पलटते हुए सुनहरा और क्रिस्पी होने तक डीप फ्राई करें

Image Source: instagram/poojawelnesskitchen

तले हुए दही के शोले को प्लेट में निकालकर बीच से काटकर पुदीने की चटनी और केचप के साथ गरमागरम परोसें

Image Source: Instagram/luxskyloungekerwa