अंबानी स्टाइल में कैसे बनाएं टेस्टी मसाला डोसा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

देश के सबसे अमीर व्यक्ति रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक सबसे लोकप्रिय डोसा खाते हैं

Image Source: Reliancejio

मुकेश अंबानी अक्सर अपनी फैमिली के साथ मुंबई के माटुंगा में स्थित कैफे मैसूर जाते हैं

Image Source: Reliance jio

यह रेस्टोरेंट 1936 में राम नायक ने खोला था जो मुंबई का सबसे पुराना उडुपी रेस्टोरेंट है

Image Source: CafeMysore

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस टेस्टी मसाला डोसा को अंबानी खाते हैं, उसे कैसे बनाते हैं

Image Source: Pexels

इसके लिए सबसे आलू मसाला तैयार करें, जिसमें आलू के साथ बारीक कटी हुई सब्जियां डालें

Image Source: Pexels

फिर एक सोना मसूरी चावल का घोल तैयार करें, एक फ्राई पैन में डोसा के बैटर को डालकर फैलाएं

Image Source: Pexels

डोसे के किनारों पर थोड़ा तेल छिड़कें, इसको ढक्कन से ढक दें और पकने दें

Image Source: Pexels

जब वह पक जाए तो उसके ऊपर तेल छिड़क कर लाल चटनी लगाएं

Image Source: Pexels

उसके बाद डोसे के ऊपर आलू की फिलिंग डालें और हल्के हाथों से फैला दें

Image Source: Pexels

फिर इसे मोड़कर नारियल चटनी और सांभर के साथ सर्व करें

Image Source: Pexels