घर में कैसे बनाएं रेस्तरां जैसा टेस्टी आलू नान

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

आखिरी बार रेस्तरां में खाया हुआ आलू नान का स्वाद भुला नहीं पा रहे हैं

Image Source: pexels

ऐसे में आइए बताते हैं आपको टेस्टी आलू नान की रेसिपी

Image Source: pexels

सबसे पहले एक बरतन में मैदा लेकर उसमें नमक, सोडा, बेकिंग पाउडर, चीनी, तेल और दही डालकर अच्छे से मिस करें

Image Source: pexels

अब गुनगुने पानी के इस्तेमाल से इसका आटा लगा लें और उस ढककर 1 से 2 घंटे के लिए छोड़ दें ताकि वह फूल जाए

Image Source: pexels

उबले आलू छीलकर मैश करें, फिर उसमें हरी मिर्च, प्याज, धनिया और मसाले मिलाएं

Image Source: pexel;s

आटे की मध्यम लोई बनाकर बेलें, उसमें आलू की स्टफिंग भरें और बंद कर हल्के से दोबारा बेलें

Image Source: pexels

एक नॉन स्टिक तवा लें और उसे गरम करें. अब नान के एक तरफ पानी लगाकर उसी तरफ से तवे पर डाल दें

Image Source: pexels

जैसे ही वह एक तरफ से सीख जाए और उसमें बुलबुले नजर आए तो तुरंत त्व पलटकर उसे दूसरी तरफ से गैस पर सेकें

Image Source: pexels

सीधा गैस पर सेकने से इसका स्वाद और रंग दोनों रेस्तरां जैसे लगने लगते है

Image Source: pexels

अब नान पर घी या मक्खन लगाकर उसे टेस्टी डाल मखनी या शाही पनीर के साथ परोसे

Image Source: pexels