रक्षाबंधन पर घर पर ऐसे बनाएं बाजार जैसा घेवर

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media/X

रक्षाबंधन नजदीक है और इस समय में सभी के घरों में मिठाइयां बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई होगी

Image Source: social media/X

वहीं घेवर के बिना रक्षाबंधन का त्योहार अधूरा सा माना जाता है

Image Source: social media/X

ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे कि रक्षाबंधन पर घर पर ही बाजार जैसा घेवर कैसे बनाएं

Image Source: social media/X

इस रक्षाबंधन घर पर ही घेवर बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बॉउल में मैदा, घी और दूध मिलाकर अच्छी तरह मिक्‍स कर लें

Image Source: social media/X

इसके बाद इसमें पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं अब एक पतीले में घी गरम करके उसमें तैयार पेस्ट का घोल डालें

Image Source: social media/X

जब पतीले में छोटे-छोटे बबल बनने लगे तो थोड़ा थोड़ा पेस्ट और डालते रहें

Image Source: pti

वहीं अब जब बबल अच्छे से बन जाए तो चाकू की मदद से घेवर के बीच में एक छेद कर दें

Image Source: pti

साथ ही घेवर को ऊपर से नीचे दोनों तरफ से घी लगाकर अच्छे से फ्राई करते रहे

Image Source: social media/X

घेवर सुनहरा होने पर इसे प्लेट में निकाल कर इसमें ऊपर से चाछनी छिड़के

Image Source: social media/X

वहीं अब घेवर पर आप मलाई डालकर फिर कटे हुए बादाम, पिस्ता, गुलाब की पंखुड़ियों और चांदी के वर्क से सजाएं

Image Source: social media/X