होटल जैसा घर पर बनाएं लजीज पनीर दो प्याजा, जान लीजिए रेसिपी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

लजीज पनीर दो प्याजा तो हर किसी को पसंद होता है

Image Source: pexels

वहीं घर में सही प्रकार से लजीज पनीर दो प्याजा न बनने की वजह से कई लोग इसे अक्सर होटल में खाने जाते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं कि होटल जैसा लजीज पनीर दो प्याजा घर पर कैसे बना सकते हैं

Image Source: pexels

लजीज पनीर दो प्याजा घर पर बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में तेल गरम करके पनीर के टुकड़ों को फ्राई करें

Image Source: pexels

इसकी बाद पैन में और तेल डालकर तेज पत्ता, दालचीनी, लौंग भून लें

Image Source: pexels

अब इसमें अब कटा हुआ प्याज डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें

Image Source: pexels

पैन में अब अदरक-लहसुन, प्याज का पेस्ट साथ ही टमाटर की प्यूरी और अन्य मसाले डालकर अच्छे से भून लें

Image Source: pexels

मसाले अच्छी तरह पकने पर दही और काजू पेस्ट डालकर लगातार चलाते रहें

Image Source: pexels

Image Source: pexels