इंसानी शरीर की रचना कुछ अलग तरीके से हुई है

हाथों की सभी उंगलियां आकार में अलग-अलग है

ये उंगलियां आपकी किस्मत से भी जुड़ी होती है

चलिए जानते है पांचों उंगलियों के नाम

हाथ की छोटी उंगली को कनिष्ठा उंगली कहते है

सगाई की अंगूठी पहने जाने वाली उंगली को अनामिका उंगली कहते है

हाथ के बीच की और सबसे लंबी उंगली को मध्यमा उंगली कहते है

अंगूठे के बगल वाली उंगली को तर्जनी उंगली कहते है

हाथ की आखिरी उंगली को अंगूठा कहते है

इन पांचों उंगलियों को हिंदी में इन नामों से जाना जाता हैं