भारत के कई राज्यों में ठंड तेजी से बढ़ रही है

इस मौसम में स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ने लगती हैं

इस मौसम में बैक्टीरिया या वायरस से कान में सूजन भी हो सकती है

और यह कानों के लिए भी मुश्किलें पैदा कर सकता है

क्योंकि कान का संक्रमण नाक और गले के संक्रमण से जुड़ा होता है

ऐसै में लोगों को कानों में सूखापन और एलर्जिक राइनाइटिस के कारण कान में दर्द होता है

खुली जगह में ठंडी हवा के संपर्क में आने पर कान का दर्द गंभीर हो सकता है

आप कान के दर्द को कम आइस पैक या गर्म सेक जैसे हीटिंग पैड या नम कपड़े से करे

कानों में पानी जमा होने न दे, टोपी, स्कार्फ पहनकर कानों को गर्म रखें

अपने हाथों को साबुन और पानी से धोकर कीटाणुओं को दूर रखने की कोशिश करें