जीवन में रंगों का एक खास महत्व होता है

रंग हमारी लाइफ में पॉजिटिविटी और नेगेटिविटी लाते है

घर की दीवारों पर रंग लगाने से पहले ही रंग सोचना जरूरी है

रंगों का गहरा संबंध ग्रहों से होता है

घर की दीवारों पर काला रंग करवाना अशुभ माना जाता है

ये रंग राहु, मंगल या शनि का रूप माना जाता है

जो कि घर में नकारात्मकता लाता है

बच्चों के कमरों में तो खासतौर पर ये रंग नहीं होना चाहिए

ये आपके बच्चों के दिमाग पर गलत प्रभाव डालता है

इसलिए काले रंग को घर पर लगाने से परहेज करें