बच्चों को भी कई बार एसिडिटी की समस्या हो जाती है

ऐसे में बच्चा रोने लगता है और हम समझ नहीं पाते की दिक्कत क्या है?

कई बार दूध पीते वक्त बच्चों के पेट में हवा चली जाती है

जिससे गैस की समस्या हो सकती है

ऐसे में बच्चे को राहत देने के लिए करें ये काम

बच्चे की  नाभि के ऊपर हींग लगाएं

1 या 2 मिनट तक बच्चे को पेट के बल लिटाएं

पेट की मालिश करें

बच्चे के घुटने मोड़ते हुए साइकिल चलवाएं

दूध की बोतल का छेद चेक करें, अगर छेद बड़ा है तो इसे छोटा करें.