दीपिका कक्कड़ जब गुस्सा हो जाती हैं तो शोएब उन्हें कैसे मनाते हैं स्लाइड्स के जरिए जानें

शोएब के एक व्लॉग में देखने को मिला था दीपिका गुस्सा हो गई थीं और वो उन्हें मनाते हुए नजर आए थे

दीपिका जब गुस्सा हो गई थीं तब शोएब उन्हें खूब पैंपरिंग करते दिखे थे

इतना ही नहीं दीपिका के गुस्सा होने पर रिहान ने शोएब से कहा था भाभी गुस्सा है, चाय बनाकर पिला दो

शोएब ने उसके बाद दीपिका के लिए चाय बनाई थी

इतना ही नहीं दीपिका जब गुस्सा होती हैं तो उन्हें हंसाने के लिए शोएब एक गाना भी गाते हैं

व्लॉग में दीपिका के लिए शोएब जो गाना गा रहे थे वो ये था- कोई टांगेवाली जब रूठ जाती है तो और भी हसीन हो जाती है

उसके बादी दीपिका ने शोएब से कहा कि वो गाना भी गाओ जिसे आप लड़ाई होने पर ऑफ कैमरा गा रहे थे

फिर शोएब ने गाते दिखे-तुमसे ओ हसीना मोहब्बत ना मैंने करनी थी

दीपिका और शोएब के बीच प्यारी सी नोंकझोंक तो होती ही रहती है लेकिन उनके बीच बेशुमार प्यार भी है