दीपिका कक्कड़ की ननद सबा ने अपने व्लॉग के जरिए मिसकैरेज की खबर फैंस से शेयर की है

सबा ने कुछ दिनों पहले अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को बताया था

हालांकि सबा ने ये भी कहा था कि उनकी प्रेग्नेंसी में कॉम्पलीकेशन है

दरअसल सबा को स्कैनिंग के बाद पता चला कि बेबी कि बेबी की हार्टबीट नहीं चल रही

सबा ने व्लॉग में बताया कि डॉक्टर्स ने जो भी कहा था वो सब उन लोगों ने फॉलो किया

सबा ने कहा पूरी तरह से बेड रेस्ट किया, कोई काम भी नहीं करती थी

सबा के अनुसार सभी रूल्स फॉलो करते हुए भी वो अपने बेबी को नहीं बचा सकीं

सबा ने बताया कि मिसकैरेज की वजह से उनके पति सनी भी काफी दुखी हैं

सबा ने कहा कि सनी अपने इमोशन्स दिखा नहीं रहे हैं और स्ट्रॉन्ग बनकर उन्हें सभाल रहे हैं

सबा ने ये भी कहा कि उन्हें ओटी में जाते हुए काफी टेंशन हो रही थी