अरमान मलिक की दोनों वाइफ पायल और कृतिका की हाल ही में डिलीवरी हुई है

कृतिका ने जैद को जन्म दिया तो वहीं पायल ने अयान और तूबा को जन्म दिया

डिलीवरी के बाद से कभी पायल तो कभी बच्चे कोई ना कोई बीमार जरूर रह रहा है

ऐसे में लेटेस्ट व्लॉग में पायल और कृतिका ने कहा कि लगता है उनके बच्चों को किसी की नजर लग गई है

कृतिका ने व्लॉग में बताया कि पायल के बेटे अयान की तबीयत खराब हो गई है

दरअसल अयान को डायपर और पाउडर की वजह से रैशेज हो गए हैं

पायल ने व्लॉग में बताया कि बच्चों को पाउडर लगाने से डॉक्टर ने मना किया था

अयान की स्किन पाउडर की वजह से निकल गई है

अयान की हालत को देख पायल होती हुई नजर आईं

सिर्फ अयान के ही नहीं कृतिका के बेटे जैद के नेक पर भी कट पड़ चुकी है