सानिया मिर्जा पूर्व प्रोफेशनल और ग्लैमरस इंडियन टेनिस खिलाड़ी हैं

2010 में सानिया ने शोएब मालिक के साथ निकाह किया था

रिपोर्ट्स के अनुसार अब दोनों तलाक के लिए अर्जी दे रहे हैं

तीन महीने से दोनों की शादी में खटास आने की खबरें चल रही हैं

ऐसे में एक इवेंट में सानिया से पूछा गया कि वह करियर और मदरहुड के बीच संतुलन कैसे बनाती हैं

सानिया ने इस पर मुंहतोड़ जवाब दिया

सानिया ने कहा यह सवाल कोई शोएब मालिक से भी पूछे

सानिया कहती हैं जैसे शोएब मलिक मैनेज करते हैं, वैसे मैं मैनेज करती हूं

इसके बाद सानिया ने कहा आप अगर शोएब मलिक को वो सवाल पूछेंगे तो मैं भी आपका जवाब दूंगी

यह सवाल ज्यादातर फीमेल सेलेब्स के लिए ही होता है