उर्फी जावेद अपने अतरंगी लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं

हाल ही में उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है

उर्फी ने प्लास्टिक की जाली जैसा कुछ चेहरे के सामने तक कर रखा है

ऐसे में उर्फी को खुद ही चाय पीने में दिक्कत का सामना करना पड़ा

उर्फी ने कैप्शन में भी लिखा जब चाय हो ज्यादा जरूरी

ऐसे में उर्फी ने हाथ घुमाते हुए साइड से चाय पी

उर्फी के ऐसे लुक्स पर कई कमैंट्स आए

किसी ने लिखा आप स्ट्रॉ का यूज कर सकते हैं

कइयों ने काफी फनी कमेंट्स भी किए

लोगों को उर्फी का यह लुक फैंस को काफी मजेदार लगा