शोएब इब्राहिम फिलहाल झलक दिखला जा शो में व्यस्त हैं

वहीं दीपिका कक्कड़ मदरहुड जर्नी को बखूबी एंजॉय कर रही हैं

इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बातें सामने आ रही है

दरअसल हाल ही में एक शख्स ने दीपिका और शोएब की पोल खोलने की बात कही है

वो शख्स कोई और नहीं बल्कि शोएब के कजिन आमिर झिंगुर हैं

आमिर झिंगुर ने कहा कि वो जल्द ही दीपिका और शोएब के बारे में बड़ा खुलासा करेंगे

साथ ही आमिर ने ये भी कहा कि इस बार वो दीपिका-शोएब के बारे में सिर्फ बात नहीं करेंगे बल्कि सबूत भी दिखाएंगे

आमिर इससे पहले भी इब्राहिम फैमिली की अपने व्ल़ॉग के जरिए धज्जियां उड़ा चुके हैं

दीपिका के अतीत से जुड़े राज के बारे में भी आमिर ने ही खुलासा किया था

इतना ही नहीं आमिर तो शोएब की बहन सबा के अतीत के बारे में भी काफी कुछ कह चुके हैं