शोएब इब्राहिम इन दिनों झलक दिखला जा में व्यस्त हैं

इसी बीच दीपिका और शोएब की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में बनी हुई है

दरअसल लोगों का कहना है कि दीपिका और शोएब जो दिखाते हैं वो झूठा होता है

हाल ही में झलक दिखला जा के सेट पर दीपिका बिरयानी के साथ पहुंची थी

दीपिका ने व्लॉग के जरिए बताया था कि बिरयानी धरम दा ने बनाई है

लेकिन झलक के सेट पर जब जज बिरयानी की तारीफ कर रहे थे, तब दीपिका ने एक बार भी धरम दा का नाम नहीं लिया

दीपिका पिछले कुछ दिनों झलक के सेट पर जाती हुई नजर नहीं आ रही थीं

लेकिन दीपिका झलक के सेट पर जाती थीं, फर्क इतना था कि जाने से पहले पैप्स को फोन नहीं किया जाता था

शोएब जिस तरीके से अपने पैरेंट्स के संग रहते हैं फॉर्मल तरीके से वैसे तो कोई गेस्ट भी नहीं रहता

शोएब अपने व्लॉग में अक्सर पैरेंट्स से सिर्फ इतना पूछते दिखते हैं, ठीक हो आप