मशहूर टीवी एक्टर रवि दुबे की शादी अपनी रील लाइफ वाइफ सरगुन से हुई है

इनकी लव स्टोरी बेहद ही इंटरेस्टिंग है

पहली बार दोनों टीवी सीरियल 12/24 करोल बाग में एक साथ नजर आए थे

इसी टीवी सीरियल के दौरान दोनों एक अच्छे दोस्त बने

फिर देखते ही देखते ये दोस्ती प्यार में बदल गई

डांस रियलिटी शो नच बलिए के दौरान रवि ने सरगुन को शादी के लिए प्रपोज किया था

इसके बाद साल 2013 में दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली

आज ये टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट लविंग कपल में से एक हैं

एक्टर के अलावा दोनों प्रोड्यूसर भी बन गए हैं

सीरियल उड़ारियां को रवि और सरगुन ही प्रोड्यूस कर रहे हैं