बिग बी के शो केबीसी में आप अमिताभ और कंटेस्टेंट्स के बीच की मस्ती को खूब एन्जॉय करते होंगे

इस बार एक कंटेस्टेंट के साथ बातचीत के दौरान अमिताभ भावुक हो गए

ये बातचीत रोलऑवर कंटेस्टेंट रेखा पांडे से हुई है

कंटेस्टेंट रेखा ने अमिताभ के बेटे अभिषेक की खूब तारीफ की

कंटेस्टेंट अभिषेक बच्चन की बहुत बड़ी फैन भी हैं

कंटेस्टेंट ने शो में अभिषेक बच्चन के लिए एक गिफ्ट लेकर आई थी

रेखा कहती हैं अभीषेक एक अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि बेहद अच्छे बेटे भी हैं

रेखा ने बीग बी से कहा आपने पिछली बार अभीषेक को एक लायक बेटा कहा था

अपने बेटे की तारीफ सुनने के बाद अमिताभ बेहद खुश हुए

और बिग बी इमोशनल भी हो गए