अंकिता लोखंडे अब तक बिग बॉस में कई बार सुशांत सिंह राजपूत को याद कर चुकी हैं

इस बार भी ऐसा ही कुछ देखे को मिला सुशांत के बारे में अंकिता बातें करती दिखीं

दरअसल अंकिता ने बताया कि वो सुशांत के लिए कितनी पॉजेसिव थीं

अंकिता ने बताया कि सुशांत ने यशराज स्टूडियो में शुद्ध देसी रोमांस के वक्त पूरा हॉल बुक किया था

अंकिता ने कहा कि फिल्म में इंटीमेट सीन्स देखने के बाद उन्होंने सुशांत के हाथ को नाखुनों से खरोच दिया था

अंकिता ने कहा कि उसके बाद सुशांत वहां से भाग गए और वापस नहीं आए

पूरी फिल्म देख अंकिता घर वापस आकर खूब रोईं और सुशांत भी रोए

सुशांत ने अंकिता से कहा था कि मुझे माफ कर दो गुगु अब नहीं करूंगा

अंकिता ने कहा कि मूवी देखने के बाद जब कभी भी मैं और सुशांत करीब होते थे तो मैं उसको झटक देती थी

अंकिता ने बताया कि वो पीके फिल्म में सुशांत और अनुष्का का किसिंग सीन देखकर बेहोश होने वाली थीं