देवउठनी एकदाशी साल 2023 में 23 नवंबर , गुरुवार के दिन है.



इस दिन के बाद से विवाह और मांगलिक कामों की शुरुआत हो जाती है.



नवंबर में यह चार तारीखें शादी के लिए बेहद शुभ हैं, 24, 27, 28, 29



वहीं दिसंबर में 3,4,5,6,7,8,9, 13, 14, 15, 16 डेट्स बेदह शुभ हैं.



इसके बाद 16 दिसंबर के बाद से मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी. इसके बाद 16 जनवरी से शुभ कार्यों की शुरुआत होगी.



जनवरी में मकर संक्रांति के बाद मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी शुभ डेट्स हैं 16, 17, 18, 20, 21, 22, 27, 28, 29, 30, 31



वहीं फरवरी में 1 से 7 तक का मुहूर्त बेहद शुभ है और 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23 से 27 तक



मार्च का महीना जिसमें 1 से 8 तक और 11, 12 ये तारीखें शुभ हैं.



तो आप भी देवउठनी एकादशी के बाद विवाह के इन शुभ मुहूर्त की डेट्स को नोट कर लें.