अंक शास्‍त्र में हर तारीख में जन्‍मे लोगों की खासियतें बताई गई हैं.



न्‍यूमेरोलॉजी के अनुसार खूबसूरत के साथ



बुद्धिमान भी होते हैं इन तारीखों पर जन्‍मे लोग.



अंक शास्‍त्र के अनुसार मूलांक 6 के जातक बहुत बुद्धिमान और खूबसूरत होते हैं.



मूलांक 6 के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं. शुक्र धन-विलासिता, सौंदर्य के कारक हैं.



जिन लोगों का जन्‍म किसी भी महीने की



6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 होता है.



मूलांक 6 के जातक रचनात्‍मक और जिम्‍मेदार भी होते हैं.



जिस कारण वे सभी से घुलमिल जाते हैं.



उनकी पर्सनालिटी आकर्षक होती है,



जिससे वे लोगों के बीच आसानी से लोकप्रिय हो जाते हैं.



ये जातक महंगी चीजों के शौकीन होते हैं.