साल की 24 एकादशी में से देवउठनी एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है.



इस साल 2023 में देवउठनी एकादशी का व्रत 23 नवंबर को रखा जाएगा.



आइए जानते है देवउठनी एकादशी का व्रत रखने का सही नियम.



ब्रह्मचर्य का पालन करें. बेड पर ना सोएं.



देवउठनी एकादशी से एक रात पहले जमीन पर चटाई बिछा कर सोना चाहिए.



सूर्योदय से पहले उठ कर नित्य क्रियाओं से निवृत हो जाएं.



सूर्योदय विष्णु भगवान की विधि-विधान से पूजा करें. निर्जला व्रत रखें.



अगर बिना पानी पिएं व्रत रखने में परेशानी हो, तो जल ग्रहण कर सकते हैं.



देवउठनी एकादशी पर पूजा श्री हरी विष्णु का नाम जपते रहें.