सोमी अली ने सलमान खान का नाम लिए बिना उन पर कई बड़े आरोप लगाए हैं

सोमी ने बताया कि जिस इंसान ने उन्हें एब्यूज किया, वो बहुत बड़ा स्टार है

उस बड़े स्टार के खिलाफ सब कुछ पता होते हुए भी कोई कुछ नहीं बोल पाता

सोमी ने बताया कि वो इतने बड़े स्टार हैं कि किसी का भी कैरियर बना सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं

सोमी अली ने कहा कि उस एब्यूजर ने उन्हें काफी ज्यादा टॉर्चर किया है

साथ ही अपने पोस्ट के लास्ट में सोमी ने सलमान खान का नाम हैशटैग के साथ लिखा है

सोमी ने हैशटैग में सलमान खान के साथ ही सुभाष घई और जिया खान को भी मेंशन किया है

ये सभी बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़े नाम हैं और इसके साथ ही सलमान खान के अच्छे दोस्त भी हैं

पोस्ट में सोमी अली ने किंग ऑफ बॉलीवुड के नाम से एक और बड़े स्टार को मेंशन किया है

बता दें कि सोमी और सलमान करीब 9 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे