शाहरुख खान फिल्म जवान में बाल्ड लुक में नजर आएंगे
हालांकि,कई लोगों का मानना है कि उन्हें CGI की मदद से बाल्ड में दिखाया गया है
तेरे नाम में जो सलमान खान की हेयरस्टाइल थी, उसकी खूब चर्चा हुई थी
हालांकि, फिल्म के सेकंड पार्ट में सलमान बाल्ड लुक में नजर आए थे
आमिर खान ने पहली बार 2008 में रिलीज हुई गजनी के लिए बाल्ड लुक कैरी किया था
फिल्म में वो एक ऐसे कैरेक्टर में नजर आए थे जो शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस से पीड़ित था
अक्षय कुमार हाउसफुल 4 में स्क्रीन पर पहली बार बाल्ड लुक में नजर आए थे
इसमें उन्होंने राजकुमार बाला देव का किरदार निभाया था
फिल्म अग्निपथ में संजय दत्त ने विलेन कांचा चीना का रोल प्ले किया था
उसके लिए संजय ने वेट बढ़ाने के साथ-साथ अपने बाल भी मुंडवाए थे