देबिना को करियर की शुरुआत में क्यों छोड़नी पड़ गई थी फिल्म, स्लाइड्स के जरिए जानें

देबिना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस मुद्दे पर खुलकर बात की

देबिना ने कहा कि वो कोलकत्ता में उस वक्त मॉडलिंग करती थीं और एक्टिंग नहीं करती थीं

देबिना ने बताया कि उनकी मॉडलिंग की तस्वीरें देख मुंबई से एक फिल्म के लिए कॉल आई

देबिना ने बताया कि वो फिल्म आमिर खान के भाई फैज़ल खान के साथ बन रही थी

देबिना ने कहा कि ये लगभग बीस साल पहले कि बात है जब वो 12वीं में थीं

देबिना को आने जाने का टिकट मिला था और उन्होंने अपनी मम्मी को भी मुंबई बुला लिया था

देबिना अपनी मां के संग दिए गए एड्रेस पर गईं, जहां उन्हें मेकर्स मां के संग देखकर खुश नहीं थे

देबिना को कहा गया कि मम्मी को लेकर क्यों आई अब कल आओ

देबिना फिर अपनी मम्मी के साथ गईं और मेकर्स उनपर गुस्सा होकर कहने लगे कि अब तुम्हें रिटर्न टिकट नहीं मिलेगी

देबिना ने टिकट नहीं ली और ट्रेन की तत्काल टिकट लेकर मां के साथ वापस घर चली गईं