अनुपमा के वनराज उर्फ सुधांशु पांडे शिव भक्त हैं

शिव में उनकी आस्था से फैंस अच्छी तरह वाकिफ हैं

सुधांशु पांडे को पूरी तरह समर्पित करने के पीछे एक वजह है

साल 2008 में सुधांशु पांडे को एक पैनिक अटैक आया था

सुधांशु को इससे निकलने में 3-4 साल लगे थे

उन्होंने इस फेज से निकलने के लिए कोई मेडिकेशन नहीं किया

मेंटल हेल्थ ठीक करने के लिए सुधांशु ने शिव की राह चुनी

सुधांशु ने पूरी तरह खुद को महाकाल के सामने समर्पित कर दिया

महाकाल की वजह से उन्हें खुद से जुड़ने का मौका मिला

सुधांशु के हाथ में त्रिशूल-डमरू के टैटू से उनकी भक्ति का सबूत है