देबिना बनर्जी इन दिनों मदरहूड फेज को एंजॉय कर रही हैं

देबिना बेशक छोटे पर्दे से दूर हैं लेकिन अपने व्लॉग के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं

देबिना हाल ही में इवेंट में डीप रिवीलिंग नेकलाइन वाली थाई हाई स्लिट ड्रेस पहने पहुंचीं

देबिना ने अपने लुक को स्टेटमेंट ईयररिंग और ग्लोइंग मेकअप के संग पूरा किया था

कुछ लोगों को देबिना का लुक पसंद आया तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया

ट्रोल्स देबिना के बढ़े हुए वजन का मजाक उड़ा रहे हैं और बॉडीशेम कर रहे हैं

एक यूजर ने देबिना से पूछा कि क्या तीसरा बच्चा आने वाला है?

यूजर्स ने ट्रोल करते हुए कहा कि पहले शेप में आ जाओ उसके बाद ऐसे आउटफिट पहनना

ट्रोल्स ने ये भी कहा कि रेडी होने के बाद खुद को लोग मिरर में नहीं देखते क्या?

मालूम हो देबिना 2022 में दो बेटियों की मां बनी हैं