एक्टर जैन इमाम इन दिनों सीरियल बेकाबू में नजर आ रहे हैं
लेकिन आज एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में हम जानेंगे
जैन इमाम दिल्ली के एक बेहद सिंपल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं
जैन इमाम ने अपने स्कूल की पढाई एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली से पूरी की हैं
ग्रेजुएशन की पढाई जैन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज से पूरी की थी
आगे की पढ़ाई करने के लिए जैद मुंबई चले गए थे
मुंबई यूनिवर्सिटी से जैद ने एमबीए की पढ़ाई पूरी की
पढाई के साथ-साथ जैन ने अपने मॉडल बनने का सफर भी शुरू कर दिया था
जैद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल कैसी ये यारियां से किया
लेकिन जैद को पॉपुलैरिटी टशन-ए-इश्क से मिली