रुबीना दिलैक को शूटिंग के पहले दिन आखिर डायरेक्टर ने क्यों दे दी थी गाली, जानें

रुबीना दिलैक ने एक इंटरव्यू के दौरान इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी

रुबीना जब हिमाचल से मुंबई आईं तो उनके लिए कामयाबी पाना आसान नहीं था

रुबीना के लिए काम ढूंढना बहुत बड़ी चुनौती थी

उस वक्त रुबीना के चेहरे को देख लोग उन्हें नेगेटिव रोल करने की सलाह देते थे

रुबीना ने बताया कि शूटिंग के पहले दिन ही उन्होंने 17 रीटेक दिया

ऐसे में डायरेक्टर उनसे गुस्सा हो गया और उन्हें गाली देने लगा

डायरेक्टर ने रुबीना से एक्टिंग छोड़कर वापस घर जाने की सलाह दी

रुबीना इस बात को सुनकर काफी हैरान हो गईं

उसके बाद रुबीना छोटी बहू बनकर ऐसी चमकीं कि पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा