एरिका फर्नांडिस टीवी का एक बड़ा नाम है, लेकिन उन्होंने कुछ वक्त के लिए इंडस्ट्री से दूरी बना ली है

क्योंकि टीवी पर एरिका एक जैसे रोल करके थक गई थीं और कुछ नया ट्राई करना चाहती थीं

एरिका छोटे पर्दे पर कब वापसी करेंगी इसके बारे में तो कोई जानकारी नहीं है

लेकिन एरिका अब एंटरप्रेन्योर बन चुकी हैं, उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है

एरिका की खुद की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है

एरिका की कंपनी का नाम Celeste मीडिया फिल्म प्रोडक्शन है

एरिका की हाल ही में शॉर्ट फिल्म द हॉन्टिंग रिलीज हुई है

एरिका ब्रांड प्रमोशन, इंस्टाग्राम पोस्ट और यूट्यूब चैनल से भी कमाई करती हैं

टीवी शोज के अलावा एरिका साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं

एरिका को अगर कोई इंट्रेस्टिंग प्रोजेक्ट मिलेगा तो वो टीवी पर जरूर वापसी करेंगी